सामान्य वर्ग महिला की आरक्षित सीट पर दलित प्रत्याशी का कब्जा

1/17/2016 9:01:23 PM

सिवानी मंडी (पोपली) : एसडीएम के गोद लिए गांव बड़वा में मतदाताओं ने भाईचारे की मिसाल कायम की है। खास बात यह है कि इस गांव में सरपंच पद की सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होने के बावजूद यहां पर मतदाताओं ने कुल छह महिला प्रत्याशियों में से दलित महिला निर्मला देवी गंडेर को गांव की चौधर सौंपी है। 

काबिले गौर करने वाली बात यह भी है कि इस जीत के साथ ही निर्मला गांव की पहली दलित महिला सरपंच भी बन गई हैं। करीब सात हजार मतों वाले उपमंडल के सबसे बड़े गांव में रविवार को करीब 5846 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें गांव की सरपंच पद की एक मात्र दलित महिला उम्मीदवार निर्मला देवी गंडेर ने अपनी निकटतम प्रत्याशी एवं मार्किट कमेटी की पूर्व चेयरमैन रमेश वर्मा की पुत्र वधु गीता शरदा वर्मा को करीब 79 मतों से शिकस्त दी। निर्मला देवी को गांव से 1678 मत हासिल हुए।