1200 स्टूडैंट्स के लिए खुलेगा रोजगार का रास्ता

4/20/2019 12:06:04 PM

हिसार(ब्यूरो): जी.जे.यू. में राज्यस्तरीय पूल कैम्पस प्लेसमैंट ड्राइव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 23 व 24 अप्रैल को कंपनियां स्टूडैंट्स का ऑनलाइन टैस्ट एवं साक्षात्कार लेकर उनका चयन करेंगी। तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कम्प्यूटर लैब व साक्षात्कार स्थल का निरीक्षण किया और स्टॉफ की मीटिंग ली। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि ड्राइव में जी.जे.यू. के 200 विद्यार्थियों सहित प्रदेश भर के सभी निजी व राजकीय विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि अब तक 1200 से अधिक विद्याॢथयों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करवाया गया है। ट्रेङ्क्षनग एंड प्लेसमैंट सैल के निदेशक प्रताप सिंह मलिक ने बताया कि इंफोसिस कम्पनी के 10 विषय विशेषज्ञ ड्राइव का संचालन करेंगे। 

यह स्टूडैंट्स ले सकते हैं भाग
ड्राइव में बी.टैक., एम.टैक., एम.सी.ए. व एम.एससी. के विद्यार्थी जिनके 10वीं व 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत तथा स्नातक में 65 प्रतिशत अंक हों, भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त एम.टैक, एम.एससी. मैथ, एम.एससी. फिजीक्स, एम.एससी. कम्प्यूटर साइंस के न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। 

ऑनलाइन टैस्ट के लिए 500 कम्प्यूटर की व्यवस्था 
पहले दिन के ऑनलाइन टैस्ट के लिए विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर एंड इन्फोर्मैटिक्स सैंटर, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनैस, इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में 500 कम्प्यूटर लगाए गए हैं। ऑनलाइन टैस्ट 3 से 4 स्लॉट में डेढ़ से 2 घंटे के लिए आयोजित किए जाएंगे। 

kamal