रामपाल को जेल 2 से शिफ्ट किए जाने की याचिका खारिज

1/4/2016 10:50:03 PM

हिसार,  (का.प्र.) : देशद्रोह, मारपीट, सरकारी कार्योंं में बाधा पहुंचाने सहित अन्य मामलों में आज सतलोक आश्रम प्रकरण में संचालक रामपाल सहित अन्य अनुयायियों की हिसार सेंट्रल जेल वन में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अदालत में पेशी हुई। यह पेशी अभियोग नम्बर 428 में थी। वहीं पेशी के दौरान रामपाल के अनुयायी बड़ी संख्या में  जेल के बाहर पहुंचे। पुलिस ने इन्हें बार-बार जेल परिसर से दूर खदेड़ती रही। 

इस पेशी के लिए रामपाल को कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल जेल टू से लाया गया। देशद्रोह और अन्य मामलों में जमानत पर रिहा हुए अनुयायी भी जेल में पेश हुए। पुलिस के अनुसार आज रामपाल की बरवाला थाना में दर्ज अभियोग नम्बर 428 में थी। इसमें अभियोग नम्बर 428 में अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी। रामपाल के अधिवक्ता ने बताया कि जेल अधीक्षक की वह याचिका हिसार की स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी है। इसमें जेल अधीक्षक ने सुरक्षा कारणों से रामपाल को जेल 2 से शिफ्ट करने का अनुरोध किया था।