मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों काे लगाए जा रहे हैं टीके

11/7/2015 1:41:10 PM

हिसार, (का.प्र.) : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस. ग्रेवाल ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत अब तक 0 से 2 वर्ष आयु तक के 1235 बच्चों तथा 271 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। यह टीकाकरण उन महिलाओं व बच्चों में किया जा रहा है,जो किसी कारणवश मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रथम व द्वितीय चरण में टीकाकरण नहीं ले पाए। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम स्लम बस्तियों, ईंट-भट्ठों, भवन निर्माण स्थलों,विभिन्न फैक्ट्रियों आदि में जाकर ऐसे महिलाओं व बच्चों में टीकाकरण का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत बी.सी.जी. के 146, ओ.पी.वी. की प्रथम खुराक के 247,डी.पी.टी. की प्रथम खुराक के 15,पैंटा की प्रथम खुराक के 233, ओ.पी.वी. की दूसरी खुराक के 179,डी.पी.टी. की दूसरी खुराक के 11, पैंटा के दूसरी खुराक के 169, ओ.पी.वी. के तीसरी खुराक के 166, पैंटा के तीसरी खुराक के 165,खसरा की प्रथम खुराक के 257,विटामिन ए की प्रथम खुराक के 251,पूर्ण टीकाकरण 297 बच्चों में तथा सम्पूर्ण टीकाकरण 185 बच्चों में किया जा चुका है। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में न केवल टीकाकरण अभियान की मॉनिट्रिंग कर रही है,बल्कि झुग्गी-झोंपडिय़ों व स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को टीकाकरण करने बारे प्रेरित करने के साथ-साथ टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में भी जानकारी दे रही है। अभियान के 5वें दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नंद विहार आदर्श कालोनी, आजाद नगर के पास की झुग्गी-झोंपडिय़ों में चिकित्सा शिविर लगाकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण टीम मेें डा. दीपकर चौधरी, फार्मासिस्ट रविन्द्र कुमार, ए.एन.एम. कांता देवी व आशा वर्कर सोनू शामिल थे।