शहर के 5 बड़े सैक्टरों में जलापूर्ति ठप्प, मंत्री तक पहुंचा मामला

8/15/2019 12:52:21 PM

हिसार (ब्यूरो): एच.एस.वी.पी. सैक्टरों में बढ़ते जल संकट को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डा. बनवारी लाल से ऑल सैक्टर रैजीडैंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की।n जिसमें मुख्य रूप से पानी की समस्या के साथ एन्हांसमैंट का मुद्दा भी छाया रहा। सैक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि जनस्वास्थ्य मंत्री को हिसार के सैक्टरों की सभी प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया गया।

वत्स ने कहा कि वर्तमान में हिसार के 6 बड़े सैक्टरों में पानी सप्लाई की व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। सप्लाई एक समय नाम मात्र दी जा रही है। एच.एस.वी.पी. द्वारा तोशाम रोड़ स्थित जलघर से शहर के एक बहुत बड़े एरिया को पानी की सप्लाई दी जाती है, लेकिन नहर विभाग द्वारा जलघर में पानी भरने के लिए मात्र 6 इंच के पाइप की अनुमति दी गयी है। जोकि जलघर पर आश्रित जनसंख्या घनत्व के हिसाब से बहुत कम हैं। पानी की भारी मांग को देखते हुए एच.एस.वी.पी. अधिकारियों द्वारा कुछ एक्सट्रा पाइप नहर में डाले गये, जिसको लेकर नहरी विभाग व एच.एस.वी.पी. अधिकारियों में भारी खींचतान चली हुई है। जिसका खामियाजा सैक्टरवासियों को उठाना पड़ रहा है। 

Isha