महिला से पति-देवर कर रहे थे मारपीट, पुलिसकर्मी रोकने पहुंचे तो फाड़ दी वर्दी

8/17/2018 11:54:46 AM

हिसार(पंकेस): गांव कालीरावण में एक महिला के साथ झगड़ा और मारपीट मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में महिला के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को हिसार अदालत में पेश किया। 

पुलिस के अनुसार गांव कालीरावण से कंट्रोल रूम में सूचना आई कि एक महिला को उसका पति और देवर मारपीट कर रहे हैं। यह सूचना अग्रोहा थाना में दी गई। सूचना मिलने पर थाना अग्रोहा के हवलदार सुरेन्द्र कुमार अपने सहकर्मी एस.पी.ओ. सुरेश कुमार और चालक ए.एस.आई. महावीर सिंह के साथ गांव पहुंचे। पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर देखा तो उक्त महिला का पति व देवर उसके साथ मारपीट कर रहे थे। हवलदार सुरेन्द्र ने अपने सहकर्मियों के साथ उक्त महिला का बचाव करने का प्रयास किया तो महिला के पति व देवर ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। आरोप है कि इन दोनों ने पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी में बाधा पहुंचाते हुए वर्दी फाड़ दी। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों रामकुमार और जयवीर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया। 

Deepak Paul