Passengers के लिए राहत भरी खबर, अंबाला से दिल्ली और जालंधर के लिए बिछेंगे नए ट्रैक

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:46 PM (IST)

हरियाणा डेस्क:  अंबाला से लुधियाना-जालंधर तक लगभग 153 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन बिछाने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई। इस सिलसिले में डीसी अजय सिंह तोमर ने रेलवे अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उपायुक्त ने अंबाला से लुधियाना-जालंधर तक प्रस्तावित रेलवे लाइन को लेकर होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। रेलवे की कंस्ट्रक्शन विंग के एक्सईएन निर्मल सिंह ने बताया कि दिल्ली से अंबाला तक दो नए ट्रैक बनाए जाने प्रस्तावित हैं। अंबाला से लुधियाना-जालंधर तक भी तीसरी अतिरिक्त रेलवे लाइन बनाने का काम किया जाएगा। 

 
एक्सईएन ने बताया कि इन ट्रैकों के बनने से ट्रेनों के आवागमन में आसानी होगी। समयबद्ध तरीके से ट्रेनें अपने स्थानों तक पहुंच पाएंगी। इसके साथ-साथ नई ट्रेनों का आवागमन भी इस ट्रैक के माध्यम से होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अंबाला-दिल्ली रेलवे लाइन पर दो ट्रैक बने हुए हैं लेकिन समय अनुसार अब इनका विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली से अंबाला तक दो नए ट्रैक बनाए जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि पहले वाले ट्रैकों पर मालगाड़ी, पैसेंजर व अन्य ट्रेनों का आवागमन रहता था जिसके कारण ट्रैक बिजी रहते थे। ट्रेनें भी कई बार समयबद्ध तरीके से नहीं पहुंच पाती थी।
 

 इन नए ट्रैक के बनने से ट्रेनों के आवागमन में आसानी होगी। नई ट्रेनों का भी इन ट्रैकों के माध्यम से आवागमन होगा। उन्होंने बताया कि जो एक्सप्रेस गाड़ियां हैं, वह भी समय अनुसार पहुंच सकेंगी। इससे यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। अंबाला-लुधियाना-जालंधर ट्रैक के बनने से अंबाला, पटियाला, फतेहगढ़, लुधियाना, कपूरथला व जालंधर तक के एरिया को कवर किया जाएगा। 
 

 उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से समन्यव के साथ इस कार्ययोजना को सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन नए ट्रैकों के बनने के दृष्टिगत जनस्वास्थ्य विभाग, पब्लिक हेल्थ और बिजली निगम भी यह ध्यान रखे कि ट्रैक के बनने के तहत उनकी कोई पाइप लाइन या अन्य कार्य प्रस्तावित न हो। इस बारे में रेलवे विभाग को अवगत करवाएं ताकि बेहतर समन्वय से सभी कार्यों को किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static