हरियाणा के 2380 गांवों में 24 घंटे बिजली

8/18/2018 10:17:37 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने, लाइन लॉसिस को कम करने तथा लोगों को बिजली बिल भरने के लिए प्रेरित करने के लिए शुरू की गई म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अच्छे परिणाम आ रहे हैं जिसके दृष्टिगत इस योजना के तहत लगभग 2380 गांवों को 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है। 

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में पंचकूला, अम्बाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूॢत हो रही है तथा अन्य जिलों के गांवों को 22, 18 व 15 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
 

Rakhi Yadav