इन पशुओं पर पानी की एेसी पड़ी मार...12 की गई जान और 100 बीमार (Watch Pics)

7/26/2016 1:50:33 PM

जींद: निडाना गांव में मई में पीने के पानी के लिए 5 युवकों की जान गई थी। अब इसी गांव में तालाब का गंदा पानी पीने से लगभग एक दर्जन पशुओं की मौत हो गई और दर्जनों पशु गंभीर रूप से बीमार हैं। निडाना गांव में पशुओं के बीमार पडऩे और बीमारी से दम तोडऩे का सिलसिला रविवार से शुरू हुआ था। सोमवार तक मामला बेहद गंभीर बन गया। गांव में जिनके पशुओं की मौत हुई, उनमें सूरता, सुरेंद्र, महाबीर, राजा, राजेंद्र, सुरेश, सत्यवान और करण सिंह शामिल हैं। ग्रामीणों की मानें तो गांव में अब तक 12 पशुओं की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा पशु गंभीर रूप से बीमार हैं। 

 

जींद के पशु पालन विभाग को रविवार को जब गांव में इतने बड़े स्तर पर पशुओं की मौत और बीमार पडऩे की सूचना मिली तो पशु चिकित्सकों की एक टीम निडाना के लिए रवाना की गई थी। टीम में शामिल डा. राजबीर चहल के अनुसार उनकी टीम अब तक गांव के लगभग हर घर में जाकर पशुओं की जांच और उपचार का काम कर चुकी है। कुछ पशुओं को उपचार के लिए हिसार भी भेजा है। डा. चहल ने कहा कि बीमार पशुओं पर विभाग के डॉक्टरों की पैनी नजर है और उन्हें हर जरूरी उपचार दिया जा रहा है। गांव में पशुओं में आई बीमारी और इससे कई पशुओं की मौत को लेकर डा. राजबीर चहल ने कहा कि गांव के गंदे पानी से भरे तालाब का पानी पीने से पशुओं की मौत हुई है। दूसरी तरफ इस गांव में एक और पशु चिकित्सक डा. राजू शर्मा के अनुसार पशुओं में यह बीमारी और इससे मौत की वजह हाई टैम्पेरेचर है।