हरियाणा के छोरे ने जीता राइफल ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल (Watch Pics)

8/4/2016 4:36:36 PM

जींद (भूपेंद्र मोर): इटली में आयोजित राइफल ट्रैप शूटिंग की जूनियर वल्ड कप में जींद के लक्ष्य श्योराण ने सिल्वर मैडल जीतकर हरियाणा का ही नहीं, ब्लकि पूरे देश का नाम रोशन किया है। 

 

गौरतलब है कि इटली में आयोजित जूनियर वल्ड कप ग्राण्ड प्रिक्स प्रतियोगिता में 100 देशों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। इसमें लक्ष्य श्योराण ने अपने लक्ष्य को साधते हुए द्वितीय स्थान पर बाजी मारकर सिल्वर मैडल जीता। 

 

भारत की टीम में पिछले 2 साल से लक्ष्य बहुत उपलब्धियों को हासिल कर रहा है। इससे पहले लक्ष्य ने 2015 अक्तूबर में कुवैत में हुई एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता था। इटली में राइफल ट्रैप शूटिंग की जूनियर वल्ड कप में सिल्वर जीतने के बाद लक्ष्य श्योराण ने बताया कि वह 2024 के ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतना चाहते है और इसके लिए वह तैयारी कर रहा है। 

 

लक्ष्य अपने परिवार से पहला व्यक्ति नहीं है, जो खेलों में आगे बढ़ा हो। उनके पिता सोमवीर पहलवान कुश्ती में भारत कुमार रह चुके हैं। बेटे की उपलब्धियों पर परिवार वालो की खुशी उनको चेहरे से साफ झलकती है।