प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

3/11/2018 11:03:05 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में शहरी आजीविका मिशन के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए बॉयोमीट्रिक उपस्थिति एवं प्रशिक्षुओं का आधार कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। यह जानकारी यहां शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कार्यालय में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना पर आयोजित एक बैठक के दौरान दी गई। 

बैठक में आजीविका मिशन से सम्बंधित नई चयनित 18 कौशल प्रशिक्षण संस्थाओं एवं शहरों के स्तर पर नियुक्त किए गए कौशल दक्षता विशेषज्ञों ने भाग लिया। बैठक में विभाग की ओर से संस्थाओं और विशेषज्ञों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा देने के कार्य को गतिशीलता प्रदान करें।