हवाई फायर कर दहशत फैलाने का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर

1/18/2021 3:51:43 PM

जींद : किलाजफरगढ़ गांव स्थित एक ढाबे पर हवाई फायर कर दहशत फैलाने के आरोपी किलाजफरगढ़ निवासी सचिन को जुलाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरबतलब है कि किलाजफरगढ़ गांव के मुकेश ने जुलाना थाना पुलिस को बताया कि 11 जनवरी रात 9 बजे गांव में ही खोले हुए अपने भाई के ढाबे पर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक पर 3 अज्ञात युवक आए और उनके ढाबे के सामने हवाई फायर कर दिया। गहरी धुंध होने के कारण उनके चेहरे नहीं देख पाया। इसके बाद तीनों युवक बाइक पर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ दहशत फैलाने के आरोप में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस पर जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र बागड़ी के नतृत्व में ए.एस.आई. अनिल कुमार ने तफ्तीश दौरान आरोपी किलाजफरगढ़ गांव के सचिन को गांव के ही बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है ताकि उससे गहनता से पूछताछ की जा सके। फिलहाल पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह दोस्त किलाजफरगढ़ गांव के गोविंदा, रामराय गांव के ऋषि के साथ किलाजफर गढ़ में जींद- रोहतक रोड़ पर ढा़बे पर गया था जहां उनके कहने पर ऋषि ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर किया था।

Manisha rana