प्रशासन लाया ट्रायल के तौर पर नहरी पानी

8/19/2019 12:22:16 PM

जींद: प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति और औषधीय पौधों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा हर्बल पार्क चंदन वाटिका को 7 साल बाद अब नहरी पानी मिलने की उम्मीद बन गई है।उम्मीद है कि अब जल्द ही हर्बल पार्क में पौधों के लिए नहरी पानी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने हर्बल पार्क में सप्लाई देने के लिए 2 दिन पहले ट्रायल तौर पर पानी छुड़वाया गया है। हालांकि हर्बल पार्क में बनाई गई नालियां व छोटा टैंक की स्थिति ठीक है। लेकिन बड़े टैंक की हालत खस्ता होने के कारण अभी हर्बल पार्क में नहरी पानी नहीं लाया जाएगा।

इससे पहले बड़े पानी के टैंक की मैंटीनैंस करवाई जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2005-05 में प्रशासन ने लगभग साढ़े 15 एकड़ में हर्बल पार्क बनाया गया था। लेकिन भू-जल का टी.डी.एस. ज्यादा होने के कारण पौधे पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पा रहे थे। अब उम्मीद है कि नहरी पानी के आ जाने से पेड़-पौधों की संख्या भी बढ़ेगी वहीं अनेक प्रजातियों के पौधे भी मिल सकेंगे। 

Isha