गांजा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

2/23/2019 12:13:02 PM

जींद(मलिक): सी.आई.ए. स्टाफ ने साढ़े 4 क्विंटल गांजा तस्करी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सी.आई.ए. स्टाफ ने 20 सितम्बर 2018 को रामराय गांव के पास नाकेबंदी कर एक ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के कैबिन के पीछे बने विशेष चैम्बर से 24 कट्टे गांजे के भरे पाए गए थे। इनका वजन 4 क्विंटल 56 कि. 870 ग्रा. पाया गया। पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान हिसार जिले के लोहारी गांव के कपिल के रूप में हुई, जबकि उसके साथ बैठे तस्कर की पहचान डाटा गांव के राजेश के रूप में हुई थी। 

तस्करों ने ट्रक के नंबरों के साथ भी छेड़छाड़ की हुई थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि डाटा गांव के चतरा का बेटा राजेश, रमेश का बेटा राजेश तथा प्रताप बावरिया पार्टनरशिप में नशे का कारोबार करते हैं। नशे के कारोबार में ट्रक का मालिक हांसी के ढाणा गांव का अनिल भी शामिल है। गांजे की डील मध्य प्रदेश के जगतलपुर गांव के मोनू के माध्यम से होती थी। पुलिस ने अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि डाटा गांव के चतर सिंह का बेटा राजेश पुलिस की पकड़ से बाहर था। सी.आई.ए. स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए राजेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 
 

Deepak Paul