PM के ‘सेल्फी विद डॉटर’ की सराहना से मिलेगी मदद

9/27/2015 4:51:09 PM

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलिकॉन वैली में मुख्य कार्य अधिकारियों के साथ अपने मुलाकात के दौरान ‘सेल्फी विद डॉटर’ को एक ‘अंतरराष्ट्रीय आंदोलन’ करार दिया और इस पहल के पीछे खड़े बीबीपुर गांव के सरपंच ने आज कहा कि सराहना के उनके शब्दों से इस अभियान को मदद मिलेगी।

सरपंच सुनील जगलान ने ‘पी.टी.आई. भाषा’ को बताया, ‘‘विभिन्न मंचों पर प्रधानमंत्री ने पहल की सराहना की है जिससे निश्चित रूप से अभियान और इसके मकसद को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’’ जगलान ने इस साल जून में जींद में ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान की शुरूआत की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण पहल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ को मजबूती प्रदान करने के लिए मैने इस अभियान की शुरूआत की थी।’’ सैन जोस में सिलिकॉन वैली मुख्य कार्य अधिकारियों के साथ बातचीत में आज मोदी ने अभियान का हवाला देते हुये कहा ‘‘लड़कियों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए हरियाणा में एक पिता द्वारा इस पहल की शुरूआत की गई’’ जो ‘‘एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन बन गया’’ सरपंच ने प्रधानमंत्री से मुलाकात करने और अपनी अन्य पहलें उनके साथ साझा करने की ख्वाहिश व्यक्त की है।