ए.टी.एम. कार्ड की जानकारी जुटा निकाली 90,000 रुपए की राशि

10/31/2017 11:36:16 AM

जींद:बिघाना गांव में तथाकथित बैंक अधिकारी ने फोन कर व्यक्ति के ए.टी.एम. कार्ड का पासवर्ड तथा ए.टी.एम. कार्ड नंबर पूछ 90,000 रुपए की नकदी को निकलवा लिया। अलेवा थाना पुलिस ने पीड़ित उपभोक्ता की शिकायत पर तथाकथित बैंक अधिकारी के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बिघाना गांव के रमेश ने बताया कि उसके मोबाइल पर काल आई। काल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और उसका ए.टी.एम. कार्ड बंद होने की बात कही।

तथाकथित बैंक अधिकारी ने ए.टी.एम. कार्ड को चालू करने के लिए उसका ए.टी.एम. कार्ड का नंबर और पासवर्ड को पूछ लिया। कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर राशि निकाले जाने का संदेश आया। अलेवा थाना पुलिस ने रमेश की शिकायत पर तथा कथित बैंक अधिकारी के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।