ए.टी.एम. कार्ड बदलकर युवकों ने महिला को लगाई चपत

12/7/2017 11:42:27 AM

अलेवा(सतीश):गतदिवस को अलेवा स्थित एक निजी बैंक के ए.टी.एम. में मौजूद अज्ञात युवकों द्वारा ठगी को अंजाम देते हुए एक महिला का ए.टी.एम. कार्ड बदलकर 14,500 रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस शिकायत मे खांडा निवासी सुमन ने बताया कि जींद की एस.बी.आई. शाखा में उसका खाता है जिस पर उसने ए.टी.एम. कार्ड सुविधा ली हुई है। गतदिवस को उसने अलेवा स्थित एस.बी.आई. शाखा से पैसे निकलवाने चाहे तो मशीन में पैसे न होने के कारण वह एच.डी.एफ.सी. बैंक के ए.टी.एम. पर आ गई। इस दौरान मौके पर मौजूद अज्ञात लोगों ने चकमा देकर उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया जिसका उसे जरा सा भी इल्म नहीं हुआ। 

यहां भी पैसे न निकलवा पाने के चलते उसने एस.बी.आई. शाखा में जाकर चैक के जरिए पैसे निकलवाने की चेष्टा की लेकिन डीलिंग कर रहे बैंक अधिकारी ने बताया कि उसके खाते में कोई राशि शेष नहीं है। इसी बीच उसके मोबाइल पर आए मैसेज से उसे ज्ञात हुआ कि किसी ने उसके ए.टी.एम. कार्ड के जरिए 14,500 रुपए निकाल लिए हैं। बाद में पीड़ित महिला के सेना में कार्यरत पति राजेश द्वारा अपने स्तर पर करवाई गई। पड़ताल में सामने आया कि ठगी को अंजाम देने वाले युवकों ने सुमन से ए.टी.एम. कार्ड बदलकर राजौंद स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक से उक्त राशि निकलवाई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।