रिश्वत लेता रोडवेज कर्मचारी गिरफ्तार, हाजिरी पूरी करवाने की एवज में मांगी रिश्वत

8/1/2017 1:24:24 PM

जींद:हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो के ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षक ने एक प्रशिक्षणार्थी से उसकी पिछले दिनों की हाजिरी लगवाने की एवज में 4 हजार रुपए रिश्वत मांगी। स्टेट विजीलैंस ब्यूरो ने प्रशिक्षक को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते काबू कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बुआना गांव के आशीष ने स्टेट विजीलैंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि वह जींद डिपो में खोले गए रोडवेज चालक प्रशिक्षण स्कूल में चालक का प्रशिक्षण ले रहा है। किसी कारण से उसकी कुछ दिनों तक हाजिरी नहीं लग सकी।

उन्हीं हाजिरियों को पूरा करने के लिए रोडवेज चालक प्रशिक्षण स्कूल का प्रशिक्षक चालक जगत सिंह उससे 4 हजार रुपए की मांग कर रहा था। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के इंस्पैक्टर भूपेंद्र शर्मा को जिम्मा सौंपा गया। टीम में उप-निरीक्षक कृष्णलाल, कृष्ण कुमार, ए.एस.आई. अनिल कुमार, हवलदार जगबीर सिंह को शामिल किया गया। टीम ने रिश्वत लेते रोडवेज के चालक जगत सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।