तीन अध्यादेशों के विरोध में व्यापार मंडल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बजरंग दास ने सरकार पर लगाए आरोप

9/16/2020 1:50:17 PM

जींद (अनिल कुमार) : केंद्र सरकार ने जो किसानों और व्यापारी आढ़तियों के लिए तीन अध्यादेश लागू किए हैं। उनसे देश का व्यापारी आढ़ती और किसान मजदूर बेरोजगार हो जाएगा जबकि सरकार को किसानों व्यापारियों और आढ़तियों मजदूर के लिए इन 3 अध्यायदेशों में संशोधन करना चाहिए ताकि किसी भी वर्ग को परेशानी ना हो यह कहना है हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग का वे बुधवार को जींद के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि 10 तारीख को किसानों आढ़तियों के आवाहन पर जो प्रदर्शन का आह्वान किया गया था उसमें सरकार ने प्रदर्शन से ठीक 1 दिन पहले व्यापारी आढ़ती और किसान नेताओं को धरपकड़ करने का कार्य शुरू कर दिया और 10 सितंबर को किसानों पर लाठियां बरसाई और आंदोलन कुचलने का प्रयास किया वह अत्यंत निंदनीय है। सरकार किसानों व्यापारियों और आढ़तियों मजदूर वर्ग की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार या तो अपनी हरकत छोड़े अन्यथा आढ़ती व्यापारियों और किसानों का अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने सरकार से मांग की सरकार को इन आद्यादेशो में संशोधन करना चाहिए ताकि प्रत्येक वर्ग का भला हो सके।

 

 

 

 

Manisha rana