करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत के मामले में पैट्रोल पम्प संचालक के खिलाफ केस दर्ज

7/14/2019 12:53:53 PM

जुलाना (पांचाल): फीडर बंद होने के बाद बैक करंट लगने से बिजली कर्मचारी पंकज की मौत के मामले में पुलिस ने जय एंड संस पैट्रोल पम्प के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि पैट्रोल पम्प पर जैनरेटर चल रहा था जिससे घर में बिजली की सप्लाई जा रही थी यहीं से बैक करंट आया है।

मामला एस.डी.ओ. की शिकायत पर दर्ज हुआ है। 6 जुलाई को लिजवाना कलां गांव का पंकज एल.टी. लाइन के टूटे हुए तार को ठीक कर रहा था। बैक करंट लगने से जुलाना सब डिवीजन में कार्यरत सहायक लाइनमैन पंकज की मौत हो गई थी। इसके बाद सहायक लाइनमैन की करंट लगने से मौत के बाद उचित कार्रवाई को लेकर एच.एस.ई.बी., ए.एच.पी.सी.डब्ल्यू. व एस.सी. बी.सी. यूनियन के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से गेट मीटिंग की गई थी और पुलिस प्रशासन और निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई थी।

मृतक के परिजनों को उचित न्याय दिलाने को लेकर हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसी मामले में पुलिस ने एस.डी.ओ. विरेंद्र सिंहकी शिकायत पर जय एंड संस पैट्रोल पम्प संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Isha