छिल्लर ने बढ़ाया देश का गौरव : तायल

11/22/2017 4:19:04 PM

जींद(का.प्र.):भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान डॉ. पुष्पा तायल ने कांग्रेसी नेता शशि थरूर के बयान पर आपत्ति जताई है। डा. तायल ने कहा कि मानुषी छिल्लर ने देश का गौरव बढ़ाया है। शशि थरूर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने जुलाना के तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। डॉ. तायल ने कहा कि 18 नवम्बर को हरियाणा के झज्जर जिले के गांव बामनोली की बेटी मानुषी छिल्लर ने चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 17 साल बाद यह खिताब देश की झोली में डाला था। ग्रामीण आंचल से आई इस बेटी ने अपनी सुंदरता अपनी शिक्षा एवं बुद्धिमता के बलबूते पर यह कामयाबी हासिल की।

इस पर पूरे देश को नाज है। प्रदेश की बेटी मानुषी छिल्लर की कामयाबी यह दर्शाती है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह कामयाबी हरियाणा ही नहीं, अपितु देश की बेटियों के आत्म स्वाभिमान में वृद्धि करने का क्षण और प्रेरणादायक है। तायल ने कहा कि वैश्विक मंच पर मिली इस बेटी की कामयाबी पर पूरा देश खुशी मना रहा था, तब 19 नवम्बर को लोकसभा सदस्य शशि थरूर द्वारा सोशल मीडिया ट्विटर प्लेटफार्म पर अपने अकाऊंट के माध्यम से मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का मजाक उड़ाया। भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की पदाधिकारी ने कांग्रेसी सांसद की अभद्र टिप्पणी पर प्रदेश की बेटी महिलाओं की भावना को राष्ट्रपति तक पहुंचाते हुए यह मांग की की कांग्रेसी सांसद अपनी विकृत मानसिकता दर्शाने वाले शब्दों को सार्वजनिक मंच पर आकर वापस लें। इस मौके पर रतनी रोहिल्ला, प्रियंका, आरती, रितु आदि मौजूद थे।