दुकान में तोड़-फोड़ कर नकदी पर किया हाथ साफ

10/26/2017 3:16:41 PM

जींद:रोहतक रोड दुकान में घुसकर तोड़-फोड़ करने तथा नकदी समेत अन्य सामान गायब होने पर शहर थाना पुलिस ने 4 लोगों को नामजद कर 25-30 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सावित्री नगर के संतलाल ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसने रोहतक रोड पर दुकान खोली हुई है। दोपहर को बीरभान परिवार के लोग 25-30 अन्य लोगों के साथ दुकान में घुस आए और दुकान का सामान निकालकर बाहर फैंकना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो उससे मारपीट की गई। 
 

संतलाल ने आरोप लगाया कि दुकान में घुसे लोगों ने दुकान में तोड़-फोड़ भी की। इसके अलावा साढ़े 19 हजार रुपए की नकदी तथा अन्य कीमती सामान भी तोड़-फोड़ करने वाले लोग अपने साथ ले गए। शहर थाना पुलिस ने संतलाल की शिकायत पर रमेश, पवन, उनका भाई, देवेंद्र को नामजद कर 25-30 अन्य के खिलाफ दुकान में घुस तोड़-फोड़ करने, चोरी करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।