बस अड्डे के पास चौक को खुला करने के लिए निगम ने शुरू किया काम

2/13/2020 12:14:51 PM

जींद (ललित) : गोहाना रोड पर खम्भों के कारण जाम न लगे, इसको लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने काम शुरू करवा दिया है। खम्भे पीछे हटने के कारण यहां पर चौक काफी खुला हो गया है। रोड सेफ्टी की बैठक में उठाए गए मुद्दे के बाद निगम ने यह काम शुरू करवाया। बस अड्डे के पास चौराहे पर निगम ने खम्भों को सड़क से पीछे हटाने का काम शुरू किया है। यह इसलिए किया गया है ताकि चौक काफी खुला हो सके और गोहाना रोड पर जाम की समस्या भी काफी हद तक कम हो सके।

गोहाना रोड पर मंगलवार को निगम द्वारा खम्भे लगाने का काम किया गया। बुधवार को लाइन शिङ्क्षफ्टग के काम के चलते दोपहर बाद कई घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। निगम द्वारा चौराहे पर खम्भे पीछे हटने के चलते बस अड्डे पर बने मिनी बाईपास से गुजरने वाले वाहनों को खासा फायदा होगा। खम्भे सड़क से पीछे होने के कारण यहां पर बड़े वाहनों के साथ छोटे वाहन भी आसानी से गुजर सकेंगे। गोहाना रोड पर बस अड्डे केसामने कई अन्य खम्भों को भी निगम द्वारा बदलने का काम शुरू किया गया है।  

Isha