पिल्लूखेड़ा में उठी सफीदों को जिला बनाने की मांग, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

11/7/2017 11:17:24 AM

जींद:हरियाणा बचाओ संघर्ष समिति ने जींद के सफीदों को जिला बनाने की मांग उठाई है। समिति ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए असंध, गोहाना और बड़ौदा को मिलाकर सफीदों को जिला बनाने की मांग की है। पिल्लूखेड़ा की अनाज मंडी में संघर्ष समिति की ओर से आयोजित विशाल प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष कर्मबीर सैनी ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी सफीदों मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

उन्होंने सफीदों को जिला बनाने की मांग करते हुए कहा कि सफीदों को यदि जिला बनाया जाए तो इसका फायदा असंध, गोहाना और बड़ौदा के लोगों को होगा, क्योंकि सफीदों से इन तहसीलों की दूरी कुछ ही किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि सफीदों को जब तक जिला नहीं बनाया जाता, तब तक पिल्लूखेड़ा में नगर पालिका बनाया जाए। इसमें भूरायण, कालवा, अमरावली खेड़ा, पिल्लूखेड़ा गांव मिलाकर नगरपालिका का गठन किया जाए। सफीदों में आर.ओ.बी. और बाईपास बनाया जाएं।