बगैर परमिशन के छुट्टी करने पर DEO वंदना गुप्ता सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 01:40 PM (IST)

जींद:डायरैक्टर सैकेंडरी शिक्षा विभाग ने जींद की जिला शिक्षाधिकारी वंदना गुप्ता को सस्पैंड कर दिया है। सस्पैंशन के दौरान उन्हें शिक्षा निदेशालय के हैडक्र्वाटर में हाजिरी देनी होगी। डायरैक्टर सैकेंडरी शिक्षा राजीव रतन ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। उनके सस्पैंशन का कारण बगैर परमिशन के छुट्टी पर रहना बताया गया है। जिला शिक्षाधिकारी वंदना गुप्ता का कहना है कि 6 दिसम्बर को उन्होंने अपनी छुट्टी के संबंध में डायरैक्टर शिक्षा विभाग से लेकर डी.सी., ए.डी.सी. को भी ई-मेल किया था। इसके बाद भी उन्हें सस्पैंड क्यों किया गया। इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकती। उधर, डी.ई.ओ. वंदना गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। डी.सी. अमित खत्री ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वह इसकी आधिकारिक पुष्टि कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

static