धरोदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोडऩे को लेकर धरना 31वें दिन भी जारी

7/21/2019 11:37:58 AM

नरवाना(राजीव): धरोदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोडऩे की मांग को लेकर धरोदी गांव में 11 गांवों के लोगों द्वारा दिया जा रहा धरना शनिवार को 31वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी जिनमें महिलाओं की तादाद भी काफी अधिक थी। धरने में लगातार ग्रामीणों की संख्या बढ़ती जा रही है और लगातार खाप पंचायतों का समर्थन धरने पर बैठे 11 गांवों के लोगों को मिल रहा है।

शनिवार को सर्वजातीय महापंचायत ने भी धरने का समर्थन कर दिया। धरने पर बैठे लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। शनिवार को धरने पर मौजूद संघर्ष समिति के सदस्यों व खाप प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि रविवार को धरनास्थल पर ग्रामीण रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेंगे। धरने पर मौजूद रंगीराम धमतान ने बताया कि यदि सरकार ने आगामी 24 जुलाई तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो धरने पर मौजूद ग्रामीण बड़ा फैसला लेकर अपना आंदोलन तेज करेंगे। इस अवसर पर रंगीराम धमतान, रघुबीर नैन दनौदा, बलवान नैन, अमित नैन, रामपाल धरोदी, रामकला धमतान व मियां सिंह सहित अन्य खाप प्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे। 

Isha