पति सहित 3 लोगों पर दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज

12/31/2017 12:33:28 PM

जींद(ब्यूरो):दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने पर महिला थाना पुलिस ने पति सहित 3 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार रेवर के गुरविंद्र कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 30 जनवरी 2011 को दातासिंहवाला गांव के हरप्रीत के साथ हुई थी।शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल के लोग उसे दहेज की मांग को लेकर तंग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और लौटने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

महिला थाना पुलिस ने गुरविंद्र कौर की शिकायत पर उसके पति हरप्रीत, देवर गुरमीत, सास हरभजन कौर के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया है। वहीं, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने पर महिला थाना पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविदास मोहल्ला की रेखा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 29 दिसम्बर 2014 को कैथल के राजेश के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल के लोग उसे दहेज की मांग को लेकर तंग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने से ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और लौटने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने रेखा की शिकायत पर उसके पति राजेश, सास रोशनी, ससुर रामप्रताप, देवर सुनील, ननद अन्नु, मामा ससुर कुरुक्षेत्र निवासी वेदप्रकाश के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।