धमतान मंडी में गेहूं खरीद न होने से किसानों ने लगाया जाम

4/20/2019 12:13:38 PM

नरवाना(राजीव): धमतान अनाज मंडी में गेहूं की खरीद न होने पर मंडी में पहुंचे किसानों ने नरवाना-टोहाना मार्ग पर जमा लगा दिया और खरीद शुरू करवाने की मांग की। किसानों का कहना था कि मंडियों में खरीद का कार्य धीमी गति से हो रहा है और मंडियों में गेहूं की आवक तेज हो गई है जिस कारण अब किसानों को अपना गेहूं सड़कों पर डालनी पड़ रही है। जाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार नरवाना अजय कुमार व गढ़ी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। 

तहसीलदार द्वारा खरीद का आश्वासन दिए जाने पर किसानों ने आधे घंटे बाद जाम खोला। इस दौरान राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। राहगीरों को रास्ता बदलकर अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ा। गढ़ी थाना प्रभारी कु लदीप सिंह ने बताया कि किसानों ने गेहूं की खरीद न होने को लेकर जाम लगाया था। किसानों की मांग पर तहसीलदार नरवाना द्वारा खरीद शुरू करवा दी गई थी जिसके बाद धमतान मंडी में मामला शांत है।

kamal