एक्सटेंशन लेक्चरार ने काले बिल्ले लगाकर बच्चों को पढ़ाया

10/12/2018 11:08:40 AM

जींद(ब्यूरो): राजकीय पी.जी. कालेज के एक्सटैंशन लैक्चरार ने मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के विरोध में काले रिबन बांधकर बच्चों को पढ़ाया। एक्सटैंशन लैक्चरार एसोसिएशन के सुनील शर्मा ने कहा कि उन्होंने जाब सिक्योरिटी और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर 8 अक्तूबर को सी.एम. आवास का घेराव किया था। 

मुख्यमंत्री के पी.एस. राजकुमार से उनकी बात करवाई गई थी लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला। पंचकूला में शिक्षा सदन के पीछे एक्सटैंशन लैक्चरार आमरण अनशन पर हैं। शर्मा ने कहा कि हरियाणा में सरकारी प्राइमरी गैस्ट टीचर को 26 हजार, पी.जी.टी. को 36 हजार रुपए मासिक वेतन मिलता है।

 एक्सटैंशन लैक्चरार की योग्यता नैट और पीएच.डी. है और उन्हें महज 25 हजार रुपए महीना वेतन मिलता है। यू.जी.सी. के अनुसार नियमित सहायक प्रोफैसर का वेतन 57,700 रुपए है। एक्सटैंशन लैक्चरार के साथ सरकार वेतन के मामले में जबरदस्त भेदभाव कर रही है। उन्होंने मांग की कि एक्सटैंशन लैक्चरार की पोस्ट को खाली नहीं समझा जाए। उन्हें 57,700 रुपए मासिक वेतन दिया जाए। इस मौके पर वरुण, हरज्ञान, शर्मिला, सुरेंद्र, भूपेंद्र, संजीव आदि भी मौजूद थे। 
 

Deepak Paul