अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की

5/8/2016 9:20:01 AM

जींद: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने मुख्यमंत्री हरियाणा के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने 134-ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले हेतु सरकार द्वारा फीस दिए जाने की बात कही है। 

 

राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह और राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘सरकार जो धन निजी स्कूलों को देना चाहती है, उसका प्रयोग सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं देने, नए सरकारी स्कूल खोलने और शिक्षक पदों की रिक्तियां भरने में करना चाहिए।’’  

 

उनका कहना है कि ‘‘सरकारी विद्यालयों में बच्चों व अभिभावकों को बेहतर सुविधाएं और पर्याप्त संख्या में शिक्षक मिलेंगे तो उनमें शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। इससे आम जन को बेहतर, सस्ती एवं सुलभ शिक्षा, नि:शुल्क मिलेगी।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन सरका निजी विद्यालयों में फीस देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रही है।’’