मौत के कुएं से जिंदगी की गुहार नामंजूर, रिकॉर्डिंग से लापरवाह प्रशासन बेनकाब (Video)

5/20/2016 1:08:41 PM

जींद: जींद के निडाना में हुई 5 लोगों की मौत मामले में एक मोबाइल रिकॉर्डिंग सामने आने से प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रिकॉर्डिंग से खुलासा हुआ कि घटना घटते ही फायर ब्रिगेड के 101 नंबर पर फ़ोन कर तुरंत सहायता मांगी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के संबंधित अधिकारी ने 2 टूक जवाब दे दिया और कहा उनके पास कोई गाड़ी नहीं है। 

 

उधर, इस हादसे के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ईश्वर सिंह गांव ने  दौरा किया। इस दौरान ईश्वर सिंह प्रभावित परिवारों से मिले और उनको दुःख प्रकट किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ईश्वर सिंह ने कहा कि इस हादसे में यदि कोई अधिकारी संदेह के दायरे में आया तो आयोग उसे समन जारी कर दिल्ली तलब करेगा। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रभावित परिवारों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए। 

आपको बता दें कि निडाना गांव में बंद पड़े कुएं की सफाई करने उतरे 5 लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई थी।