''DGP को सोच समझकर बयान देना चाहिए''

5/28/2016 9:28:16 AM

जींद: अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के जिला प्रधान कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने डी.जी.पी. द्वारा जींद में यशपाल मलिक के खिलाफ दिए गए बयान पर एतराज जताया और कहा कि डी.जी.पी. को सोच समझकर बयान देना चाहिए।

 

जाट आरक्षण की लड़ाई अकेले हरियाणा में नहीं है। जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अन्य राज्यों में भी जाट आरक्षण के लिए लड़ाई चल रही है। यदि किसी दूसरे राज्य का नेता हरियाणा में आकर नेतृत्व करता है तो इसमें डी.जी.पी. को कोई एतराज नहीं होना चाहिए। 

 

उन्होंने यशपाल मलिक के खिलाफ मामला दर्ज करने से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। यदि एेसा है तो वे यशपाल मलिक के साथ हैं।

 

उन्होंने कहा कि जाट समाज के लोग शांतिपूर्वक ढंग से आरक्षण लेना चाहते हैं। जाट आरक्षण के मामले में 3 दिन पहले सरकार के पास नोटिस भेज दिया गया था, लेकिन सरकार के अधिवक्ता ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। सोची समझी साजिश के तहत 21 जुलाई तक रोक लगवाई गई है।