अढ़ाई साल में सिग्नल, 5 साल में बजेगी सीटी: दीपेंद्र

6/26/2016 1:05:29 PM

जुलाना: केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से कांग्रेस काल में बिछाई जींद-गोहाना-सोनीपत रेललाइन पर अढ़ाई साल में केवल सिग्नल लगे हैं तो 5 साल में जाकर इस लाइन पर रेल की सीटी बजेगी। यह बात रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जुलाना की अनाज मंडी में हुई सर्वजातीय सम्मेलन में कही। कार्यक्रम में पूर्व जनस्वास्थ्य मंत्री सत्यनारायण लाठर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता को प्रलोभन देकर सत्ता हथियाने का काम किया है। 

 

इस मौके पर उनके साथ गन्नौर के विधायक एवं पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, गोहाना से विधायक जगबीर मलिक, पूर्व वित्तमंत्री सम्पत सिंह, बच्चन सिंह आर्य, प्रह्लाद सिंह, सत्यनारायण लाठर, धर्मेंद्र सिंह ढुल, सुभाष अहलावत व कृष्ण बुआना आदि कांगे्रस कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।