HTET पेपर लीक मामले का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

10/10/2016 10:25:32 AM

जींद: एच.टैट लैवल 3 की आंसर की लीकेज के मामले में एस.आई.टी. ने एक आरोपी को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। 

 

दरअसल आंसर की लीकेज मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है जिसमें मुख्य सरगना पवित्र गुलिया तथा राजीव दहिया शामिल हैं। पुलिस जांच के दौरान सैक्टर 14 सोनीपत निवासी तेजेंद्र मलिक का नाम सामने आया था। तेजेंद्र मलिक सरकारी स्कूल में अध्यापक है। पेपर लीकेज में तेजेंद्र मलिक का भी हाथ रहा है और उसने हल प्रश्न पत्र को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आगे भेजा। 

 

एस.आई.टी. ने कार्रवाई करते हुए तेजेंद्र मलिक को गिरफ्तार कर लिया। काबिलेगौर है कि 14 नवम्बर को एच.टैट लैवल 3 का पेपर लीक हुआ था। तत्कालीन शहर थाना प्रभारी तेजबीर की शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगों को नामजद कर अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, आई.टी. एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। 

 

शहर थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत से 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। जांच ए.एस.पी. वसीम अकरम कर रहे हैं।