3 अध्यापक...4 विद्यार्थी और नतीजा जानकर दंग रह जाएंगे आप

5/24/2016 10:27:03 AM

जींद: शहर के मांडी कलां गांव के सरकारी स्कूल में केवल 3 अध्यापक हैं, जहां 10वीं कक्षा में महज 4 बच्चे ही है। मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल का 10वीं का परीक्षा परिणाम शून्य रहा। जी हां, इस स्कूल की यह कड़वी सच्चाई है आज हमारे सामने आई है। 
 
जानकारी के मुताबिक इनमें 1 अध्यापक संस्कृत विषय का है तो एक पी.टी.आई. और तीसरा स्कूल का हिंदी अध्यापक है। इस स्कूल का 10वीं कक्षा का हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम शून्य रहा। 4 में से 10वीं में 1 भी बच्चा पास नहीं हो पाया।