मोदी से मुलाकात का हुड्डा की जांच पर नहीं होगा कोई असर:चोपड़ा

8/23/2017 12:32:32 PM

हिसार/जींद:मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के पूर्व राजनीतिक सलाहकार व हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बावजूद पूर्व सी.एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चल रही जांच पर कोई असर नहीं होगा। पी.एम. से मुलाकात का मतलब यह नहीं है कि कानून का शिकंजा कम हो गया। कानून अपना काम करेगा तथा दोषी पाए जाते हैं तो कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। गत यहां लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चोपड़ा ने कहा कि हुड्डा के खिलाफ जांच में रत्ती भर भी फर्क नहीं आएगा। जांच पूरी तरह से मैरिट व तथ्यों पर होगी। देश तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें भी समझ नहीं आ रहा है कि इतनी तेजी से देश कैसे बदल रहा है। चोपड़ा ने दावा किया कि सरकार पारदॢशता के मामले में अभूतपूर्व काम कर रही है।