पति की शर्मनाक हरकत, पत्नी का मोबाइल नम्बर फ़ेसबुक पर अश्लील ग्रुप में जोड़ा, भेजे गंदे फोटो
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 11:05 AM (IST)

जींद: जिले में एक शख्स ने इतनी शर्मनाक हरकत की कि उसकी पत्नी शर्मिंदा हो गई। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो सच सामने आया। पुलिस ने महिला के पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ IT एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जींद साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पति अनिल के देहरादून कैंट के गाजीवाला की शिवानी के साथ अवैध संबंध हैं। उसने अपने पति की पेन ड्राइव में उसके साथ शिवानी के गलत फ़ोटो और वीडियो देख ली। इस बात का पता उसके पति को चल गया।
इसके बाद अनिल ने अपनी फेसबुक ID पर मेरे बारे में गंदा लिखा और गंदी-गंदी गालियां दी। शिवानी ने भी अपनी फेसबुक ID से मेरा नंबर अश्लील ग्रुप में जोड़ दिया, जिसके बाद मेरे पास गंदे फोटो और वीडियो आने लगीं। अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल्स भी आतीं। फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है।