आर.टी.आई.के जवाब में पंचायत ने भेजे 172 खाली पेज

11/11/2017 2:55:32 PM

सफीदो(प्रवीन): पंचायत से मांगी गई आर.टी.आई. के जवाब में गांव के ही एक आर.टी.आई. कार्यकर्ता को पंचायत ने खाली पेपर थमा दिए। यह खुलासा तब हुआ जब आर.टी.आई. कार्यकर्ता के पास भारी-भरकम एक रजिस्टर्ड पैकेट पहुंचा। यह मामला गांव बागडूखुर्द की पंचायत का है। गांव निवासी जयप्रकाश ने दावा किया है कि उसके द्वारा आर.टी.आई. के माध्यम से मांगे गए 18 सवालों के जवाब के बदले पंचायत ने उसे 172 पेज खाली भेज दिए गए हैं। जब कि पंचायत द्वारा 172 पेज की कीमत के पैसे पहले ही जमा करवा लिए गए हैं।

 उन्होंने कहा कि यह आर.टी.आई. कानून का मजाक बनाया गया है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गांव के सरपंच सुंदर ने इसको नकारते हुए कहा कि उनकी तरफ से आर.टी.आई.की पूरी जानकारी दी गई है। वह व्यक्ति झूठ बोलकर पंचायत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। जयप्रकाश के द्वारा पूछे गए 18 सवालों के 172 पेजो में फोटो कापी करवाकर सही जवाब भेजा गया है। उन्होंंने कहा कि जयप्रकाश का मकान तालाब की जमीन में बना हुआ है। जिस पर पंचायत की ओर से कार्रवाई की जा रही है, जिससे बचने के लिए अब वह पंचायत को परेशान करने की कोशिश कर रहा है।