कोहरे के कारण 22 घंटे लेट चल रही इंटरसिटी एक्सप्रैस

11/14/2017 12:56:39 PM

जींद(राजकुमार):कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को रोककर रख दिया है। पिछले 2 दिनों से ट्रेन 5 से 10 घंटे देरी से चल रही है, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनें 20 से 22 घंटे की देरी से चल रही है। रविवार को जींद पहुंचने वाली इंटरसिटी एक्सप्रैस 22 घंटे की देरी से चल रही है, जोकि सोमवार शाम तक भी जींद नहीं पहुंची थी। इसी प्रकार से दिल्ली व पंजाब की ओर से जींद आने वाली एक्सप्रैस ट्रेनों के हालात भी यही हैं। जनता एक्सप्रैस, ए.सी. एक्सप्रैस, पंजाब मेल छिंदवाड़ा एक्सप्रैस, जम्मूीतवी एक्सप्रैस 5 से 6 घंटे की देरी से जींद पहुंची। 

इसी प्रकार से बसों की स्थिति रही। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेन भी 2 से 3 घंटे की देरी से चल रही है। कुरुक्षेत्र से जींद आने वाली ट्रेन जो रविवार रात को सवा 9 बजे जींद पहुंचती है, वह भी 4 घंटे लेट पहुंची। इसी प्रकार से जींद-पानीपत, जींद-कुरुक्षेत्र, जींद-दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनों की स्थिति रही। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लंबे रूटों से आने वाली बसें 4 से 5 घंटे की देरी से जींद पहुंची जबकि सुबह धुंध की वजह से बसें देरी चली और अपने गंतव्यों पर भी देरी से पहुंची।