जींद भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती

3/26/2019 9:43:57 AM

जींद (जसमेर): जींद उप-चुनाव में भाजपा टिकट पर डा. कृष्ण मिड्ढा के चुनाव को उप-चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे मास्टर रमेश खत्री नम्बरदार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अपनी याचिका में मास्टर रमेश खत्री ने कहा है कि जींद उप-चुनाव में भाजपा टिकट पर विधायक चुने गए डा. कृष्ण मिड्ढा ने जो खर्च चुनाव में दिखाया है, उससे कहीं ज्यादा खर्च किया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट 9 अप्रैल को यह तय करेगा कि डा. कृष्ण मिड्ढा के चुनाव को चुनौती देने वाली इस याचिका को स्वीकार किया जाए या नहीं।

28 जनवरी को हुए जींद उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा विजयी रहे थे। उन्होंने जे.जे.पी. के दिग्विजय चौटाला को लगभग 13 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था। उप-चुनाव में मास्टर रमेश खत्री नम्बरदार भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे। खत्री को उप-चुनाव में 95 वोट मिले थे। मास्टर रमेश खत्री लम्बरदार ने डा. कृष्ण मिड्ढा के चुनाव को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। यह याचिका 16 मार्च को दायर की गई। हाईकोर्ट में दायर रमेश खत्री की याचिका का नंबर 1 है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने याचिका दायर करने वाले रमेश खत्री को 9 अप्रैल को उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। उसी दिन तय होगा कि याचिका को आगे सुनवाई के लिए मंजूर किया जाए या नहीं। 

kamal