खाप पंचायतों की फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह के केस की मांग

11/29/2017 5:34:23 PM

जींद(का.प्र.):जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला  कश्मीर को लेकर दिए गए अपने देश विरोधी बयानों के कारण अब खाप पंचायतों के निशाने पर आ गए हैं। जींद में कुछ खाप पंचायत नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डालने का काम करे। छात्तर तपा युवा पंचायत के अध्यक्ष जितेंद्र छात्तर ने मंगलवार को कहा कि फारूख अब्दुल्ला ने यह कहा है कि पी.ओ.के. की बात तो दूर, श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराकर दिखाएं तो वह फारूख अब्दुल्ला की इस चुनौती को स्वीकार करते हैं और अगले साल 15 अगस्त को वह नवभारत निर्माण सेना के बैनर तले अपने हजारों साथियों के साथ श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का काम करेंगे। कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला व माजरा खाप के प्रधान महेंद्र रढाल ने फारूख अब्दुल्ला को देशद्रोही बताया है।