खट्टर सरकार तुरंत मदवि की जमीन से अवैध कब्जा हटवाए:दुष्यंत

9/20/2017 12:47:56 PM

चंडीगढ़ (संघी):हिसार से इनैलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार से रोहतक के महॢष दयानंद विश्वविद्यालय की 50 एकड़ जमीन पर गऊशाला के नाम पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने तथा कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इसके खिलाफ कड़ा कदम नहीं उठाया तो वह सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के रोहतक दौरे से पहले एम.डी.यू. की जमीन पर गऊशाला के नाम पर अवैध कब्जा किया गया।

मदवि प्रशासन ने सरकार के दबाव में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रदीप देशवाल के खिलाफ द्वेषपूर्ण भावना से कार्रवाई की। मदवि के प्रोक्टर बोर्ड ने प्रदीप को अपना पक्ष रखने का मौका दिए बगैर उसकी पीएच.डी. और वि.वि. परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी, जोकि असंवैधानिक है।