जींद में 6 लाख 55 हजार से अधिक लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके

9/16/2021 3:32:55 PM

जींद: उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला में टीकाकरण अभियान त्वरित आधार पर चलाया जा रहा है। विगत 15 सितंबर तक जिला के 655783 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि अब तक 509702 लोगों को पहली डोज तथा 146081 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है।  

उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को 60 वर्ष से अधिक आयु के 946 लोगों को पहली डोज तथा इस आयु वर्ग के 2168 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है। 45 से 60 वर्ष की आयु के 4061 लोगों को पहली डोज व इसी आयु वर्ग के 1235 लोगों को दुसरी डोज के टीके लगाए गए। उपायुक्त ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 13632 लोगों को पहली डोज तथा 2513 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

vinod kumar