नारनौदं वासियों को दीवाली से मिला उपमण्डल का तोहफा

10/18/2016 10:09:12 PM

नारनौंद: बीजेपी सरकार बनने से नारनौंद वासियों को अपने हलके के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से काफी उम्मीदे थी। मंत्री बनने पर कैप्टन ने नारनौंद वासियों से वादा किया था कि वे अपने हलके नारनौंद को उपमण्डल का दर्जा दिलाकर रहेगें। वित्त मंत्री ने अपना किया हुआ वादा निभा दिया है। दिवाली से पहले आज कैबिनेट की बैठक में नारनौंद को उपमण्डल का दर्जा दिला दिया है। नारनौंद वासियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही उनको यह खुशी की खबर मिली तो नारनौदं क्षेत्र वासियों ने पटाखे जलाकर व लडडू बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंधू ने भी लोगों को बधाई दी। नारनौंद हलके वासियों को पहली नारनौदं को उपमण्डल, दूसरी नारनौंद हलके के गांव बास को उपतहसील से तहसील व नारनौंद हलके के गांव खेड़ी चौपटा को उपतहसील का दर्जा मिला है। अजय सिंधू ने कहा कि लंबे समय से विकास का पहिया रूका हुआ था अब वह गति मान होगा। अधिकारी बहुत ही जल्द बैठना शुरू कर देगें। बास उपतहसील के अंर्तगत आने वाले बास वासी कर्मसिंह मोर का कहना है कि बास को तहसील बनने पर उनको अपने कामों के लिए भाग दोड़ नहीं करनी पडे़गी। उनको बहुत खुशी है व सभी हलका वासी बधाई के पात्र हैं। खेड़ी चौपटा निवासी प्रवीन का कहना है कि हमें बहुत खुशी हुई है हमारे नारनौंद क्षेत्र में नारनौंद को उपमण्डल, बास उपतहसील को तहसील व खेड़ी चौपटा को उपतहसील का दर्जा मिला है। खेड़ी चोपटा उपतहसील बनने पर हमारे दिनचर्या के काम अब जल्दी हो सके उनके लिए हमें अब नारनौंद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।