4 शहरों में नया प्रोजेक्ट शुरू

2/7/2018 11:18:23 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): समावेशी सतत विकास और विविधता को बढ़ावा देकर स्थानीय निकायों को मजबूत करने के उद्देश्य से यूरोपियन यूनियन ने देश के 4 शहरों में प्रोमिस (प्रोमोशन ऑफ इन्क्ल्यूसिव सस्टेनेबल ग्रोथ एंड डाइवर्सिटी-टू-स्ट्रैन्थन लोकल गवर्नमैंट) नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। 

प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा के करनाल, तेलंगाना के वारंगल, राजस्थान के अजमेर और मध्यप्रदेश के जबलपुर को चुना गया है। वारंगल में ओपन स्पेस को मैनेज करने, करनाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा को आसान बनाने, अजमेर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा जबलपुर में सीवरेज व्यवस्था पर सर्वे किया जाएगा। प्रोजेक्ट को लेकर इंटरनैशनल काऊंसिल फॉर लोकल एन्वायरनमैंटल इनिशिएशन-साऊथ एशिया (आई.सी.एल.ई.आई.) यानी स्थानीय पर्यावरण पहल के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद-दक्षिण एशिया की ओर से इन शहरों में किए गए सर्वे पर आधारित एक प्रस्तुतीकरण किया गया।