आऊटसोसिग कर्मचारियों का धरना जारी

3/26/2019 10:58:40 AM

उचाना मंडी (सुरेंद्र): नागरिक अस्पताल में आऊटसोॄसग के तहत लगे कर्मचारियों द्वारा कई महीनों से वेतन न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा हुआ है। धरने की अध्यक्षता जस्सी मांडी ने की। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। जस्सी मांडी ने कहा कि कई महीनों से काम करने के बाद भी वेतन नहीं मिल रहा है। आऊटसोर्स के तहत लगे कर्मचारियों का वेतन न मिलने पर बीते दिनों वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से भी मिले थे। जिला प्रशासन को भी कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन अब तक वेतन नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब वह अपना काम कर रहे हंै तो काम के बदले उनको वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है। जब तक उनको बकाया वेतन नहीं मिलता तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। वेतन न मिलने से उनके परिवारों का पालन-पोषण मुश्किल हो रहा है। यहां पर वह कई महीनों से काम कर रहे हंै लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में बच्चों के एडमिशन स्कूलों में करवाने से लेकर अन्य घर के खर्चों के लिए रुपए नहीं हैं।  

kamal