गंदा पेयजल आने से लोग परेशान

12/27/2017 2:06:58 PM

जींद(ब्यूरो):वैसे तो गांधी नगर पाश कालोनी होने के साथ शहर की शान के तौर पर भी जाना जाती है लेकिन आज यहां के निवासी गंदा पेयजल पीने को मजबूर हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए कालोनीवासी कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं लेकिन समाधान शून्य है। कालोनीवासी श्रीनिवास जैन, मोहित जैन, अनिल शर्मा, गोपाल कौशिक व अरुण शर्मा ने बताया कि एक महीने से जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्लाई किया जा रहा पेयजल पीने योग्य तो दूर, बल्कि सफाई में प्रयुक्त होने योग्य भी नहीं है। इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग को कई बार सूचित कर चुके हैं लेकिन समस्या से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है।

जिसके उपरान्त इसकी शिकायत उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी, जिसके बाद शिकायत सी.एम. विंडो पर भी डाल दी गई थी लेकिन 11 दिन बीत जाने के बावजूद लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। कालोनीवासियों ने बताया प्रशासन इस समस्या को लगातार अनदेखा कर रहा है और लोग मजबूरीवश गंदा पानी पी रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पीने के लिए मजबूरन वाटर कैम्परों का भी सहारा लेना पड़ रहा है। कालोनीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें इस समस्या से निजात दिलवाई जाए, नहीं तो लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।