पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त, 14 अप्रैल तक घरों से बाहर न निकलें लोग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 01:32 PM (IST)

जींद (ब्यूरो) : लॉकडाऊन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। प्रशासन ने लॉकडाऊन का उल्लंघन करने पर 200 वाहनों को जब्त किया है। डी.आई.जी. अश्विन शैणवी ने लोगों से आग्रह किया है कि वह 14 अप्रैल तक घरों से बाहर न निकलें। डी.आई.जी. ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए नैशनल लॉकडाऊन किया गया है।

लॉकडाऊन को देखते हुए 14 अप्रैल तक घरों से बाहर निकलने में पर पाबंदी है। इसके बावजूद भी लोग लॉकडाऊन का उल्लंघन कर रहे हैं। अब पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी। बिना जरूरत के घरों से बाहर निकलने वालों के चालान काटे जाएंगे। पुलिन ने अभियान के तहत 200 वाहनों को जब्त किया है। डी.आई.जी. ने कहा कि अगर लोग नहीं माने तो सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के अनुसार विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static