फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया काबू

8/16/2017 11:06:30 AM

जींद:सफीदों थाना पुलिस ने सरफाबाद गांव में घर में घुसकर शराब ठेकेदार पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि सरफाबाद गांव के शराब ठेकेदार नरेश ने 10 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 9 अगस्त की रात वह शराब ठेका बंद कर अपने पार्टनर के साथ घर के अंदर बैठा हुआ था। उसी दौरान ऐंचरा खुर्द गांव का चांद, उसका भांजा सोनू उर्फ टशन एक दर्जन लोगों के साथ 3 गाडिय़ों में सवार होकर उसके घर पर आए। चांद तथा सोनू ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। इससे पहले कि वह उनके मंसूबों को भांपता, उन्होंने अपने पास मौजूद बंदूक से उस पर 2 फायर किए। निशाना चूक जाने के कारण वह बाल-बाल बच गया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की भीड़ को एकत्रित होता देख हमलावर 2 गाडिय़ों में सवार होकर भाग निकले, जबकि एक गाड़ी वहीं छूट गई।

घटना की सूचना पाकर सफीदों थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का जायजा लेकर हमलावरों द्वारा छोड़ी गई गाड़ी को कब्जे में ले लिया। सफीदों थाना पुलिस ने नरेश की शिकायत पर चांद, सोनू को नामजद कर दर्जनभर अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव निर्जन निवासी रविंद्र, गांव ऐंचरा खुर्द निवासी सोनू तथा गांव कैमला करनाल निवासी जसबीर उर्फ सीटू को गिरफ्तार कर लिया।