अंडरपास को लेकर रेलवे ए.डी.आर.एम. व डी.सी. ने किया दौरा

3/23/2019 2:05:56 PM

उचाना मंडी (सुरेंद्र): 5 फरवरी से बंद लितानी रोड रेल फाटक के 20 मार्च को खुलने के बाद रेलवे ए.डी.आर.एम. राजीव धनखड़, डी.सी. जींद डा. आदित्य दहिया लितानी रोड फाटक का दौरा किया। इस दौरान एस.डी.एम. प्रद्युमन, बी.एंड आर. एक्स.ई.एन. कमलदीप राणा, न.पा. सचिव महाबीर सिंह भी मौजूद रहे। यहां पर अंडरपास किस जगह से बने इसको लेकर दोनों अधिकारियों ने दुकानदारों की राय जानी। ए.डी.आर.एम., डी.सी. ने पहले फाटक के दोनों तरफ जाकर निरीक्षण किया जहां रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण का नक्शा बनाया हुआ था।

फाटक से नरवाना की तरफ रेलवे की जमीन को भी देखा जहां दुकानदारों द्वारा यू आकार का अंडरपास निर्माण करने की मांग की जा रही है। यहां पर बी.एंड आर. से पैमाइश करवाने के साथ उनके अधिकारियों की राय को भी जाना। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि किसी दुकानदार को कोई नुक्सान अंडरपास के निर्माण से न हो। जो दुकानदार यू आकार का अंडर निर्माण की मांग की है उसको लेकर वे अधिकारियों की राय जानेंगे।  

kamal